DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनभद्र एसपी ने चलाया सघन यातायात अभियान:हिन्दुआरी-सुकृत मुख्य मार्ग पर 6 वाहन सीज, 50 का चालान

सोनभद्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को हिन्दुआरी से चौकी सुकृत बॉर्डर तक मुख्य मार्ग पर चलाया गया। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इसमें गलत दिशा में चलने वाले वाहन, मुख्य मार्ग और सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन, ओवरलोड वाहन और अवैध परिवहन में शामिल वाहनों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी की। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई न बरती जाए और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अभियान के तहत कुल 6 वाहनों को सीज किया गया और 50 वाहनों का चालान किया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित और नियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए सख्त चेतावनी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, टीएसआई और पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण और अनियमित पार्किंग को भी हटवाया गया, ताकि आम जनता को आवागमन में कोई असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसे सघन अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित, सुव्यवस्थित तथा दुर्घटना मुक्त यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।


https://ift.tt/Tk2jWKV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *