सोनभद्र में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शॉर्ट टर्म कोर्स “सस्टेनेबल एनर्जी मैनेजमेंट इन स्मार्ट सिटीज़” का समापन हुआ। इस कोर्स का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्मार्ट सिटीज़ में ऊर्जा प्रबंधन की नवीनतम तकनीकों से परिचित कराना था। समापन सत्र का मुख्य आकर्षण “Zero Emission Neighborhood in Smart Cities – European Demonstration Project” विषय पर हुई विशेष प्रस्तुति रही। इस प्रस्तुति ने प्रतिभागियों को वैश्विक ऊर्जा प्रबंधन के आधुनिक रुझानों और शून्य-उत्सर्जन आधारित समाधानों से परिचित कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नॉर्वे के Østfold विश्वविद्यालय के प्रो. नंद किशोर थे। उन्होंने यूरोप के ज़ीरो-एमिशन नेबरहुड मॉडल पर आधारित अपने अनुभव साझा किए। प्रो. किशोर ने बताया कि स्मार्ट सिटीज के विकास में उत्सर्जन-मुक्त ऊर्जा ढांचे की भूमिका भविष्य के लिए निर्णायक है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कोर्स की पाँच दिवसीय गतिविधियों, जिसमें तकनीकी व्याख्यान, इंटरएक्टिव सत्र और विशेषज्ञों के अनुभव शामिल थे, का उल्लेख किया। डॉ. सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों और शोधार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है। कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. राज कुमार पटेल ने पूरी प्रशिक्षण प्रक्रिया का विवरण प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कोर्स के अंतिम दिन हुई प्रस्तुति ने प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं से जुड़ने का अवसर प्रदान किया। प्रतिभागियों ने भी इस कोर्स को अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें स्मार्ट सिटी ऊर्जा प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा तकनीकों और शून्य-उत्सर्जन आधारित समाधानों की गहरी समझ मिली। कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।
https://ift.tt/dU4ABMQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply