DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सोनभद्र आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण:उप परिवहन आयुक्त ने राजस्व बकाएदारों को नोटिस और रिकवरी भेजने के दिए निर्देश

सोनभद्र में परिवहन विभाग के उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह और संभागीय परिवहन अधिकारी उदयवीर सिंह ने कार्यालय का शीतकालीन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद, अधिकारियों ने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव, पत्रावलियों की जाँच और जनसुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने 52 करोड़ रुपए के राजस्व बकाएदारों को नियमित रूप से नोटिस और रिकवरी भेजने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, क्राइम रजिस्टर की जांच की गई और सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल की गई। इसमें ब्लैक स्पॉट और नेक आदमी (राहगीर) के बारे में भी चर्चा हुई। कार्यालय निरीक्षण के उपरांत, घने कोहरे को देखते हुए सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। जनपद में संचालित ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाने की कार्रवाई की गई, ताकि रात्रि और कम दृश्यता की स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन वाहनों में सुरक्षा उपकरणों, जैसे फॉग लाइट, की जाँच और ड्राइवरों के आराम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की शुरुआत से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए परिवहन अधिकारियों को ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग और वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप की अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जाँच करने को कहा गया। अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। टोल अधिकारियों को भी सचेत किया गया कि वे इस मौसम में अपने हाईवे पर पेट्रोलिंग की आवृत्ति बढ़ाएँ। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी खराब या दुर्घटनाग्रस्त वाहन एक्सप्रेस-वे पर अवैध रूप से पार्क न हो। ऐसे वाहनों को टोल की क्रेन से जल्द हटवाकर टोल पार्किंग में खड़ा कराया जाए, क्योंकि कोहरे में हाईवे पर खड़ी ऐसी गाड़ियों से पीछे से आ रहे वाहन टकराकर गंभीर दुर्घटनाएँ घटित हो जाती हैं। जनता से जुड़ी परिवहन संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी जनपदीय अधिकारियों को दिए गए हैं। निरीक्षण के समय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) राजेश्वर यादव, यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार, संभागीय निरीक्षक पीयूष कुमार, कार्यालय के प्रधान सहायक कृपाकर दुबे, प्रधान सहायक ललित नारायण त्रिपाठी, प्रधान सहायक विनोद कुमार सोनकर, वरिष्ठ सहायक सहित कई लोग मौजूद रहे


https://ift.tt/chaYTdp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *