इटावा। नव वर्ष के दिन उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की गई। यूपीयूएमएस में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का शुभारंभ किया गया, जिससे मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए लंबी कतारों में लगने से राहत मिलेगी और अस्पताल की सेवाएं अधिक सरल और सुगम हो सकेंगी। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई की ओपीडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रोजाना बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं और पंजीकरण काउंटर पर भीड़ लग जाती है। ऑनलाइन पंजीकरण से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी। कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था का उद्देश्य मरीजों को सुविधा देना है, ताकि उन्हें अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ओपीडी स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी जाए, जिससे आम लोग इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण से मरीजों का डिजिटल डाटा सुरक्षित रहेगा। जब भी मरीज संस्थान में इलाज के लिए आएगा, उसकी पंजीकरण संबंधी जानकारी उसके मोबाइल फोन पर उपलब्ध रहेगी। इससे डॉक्टरों को मरीज की पिछली जानकारी देखने में आसानी होगी और इलाज बेहतर ढंग से हो सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन अस्पताल और मरीज दोनों के लिए लाभकारी है। इससे अस्पताल के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और व्यवस्थाएं और मजबूत होंगी। साथ ही मरीजों का समय बचेगा और स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान होगी। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत, कुल सचिव दीपक वर्मा, संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आदेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने इस पहल को मरीज हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
https://ift.tt/J5r7E2D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply