इटावा में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में सोमवार को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने किया। इस दौरान 9 वर्षीय बालिका आर्या को एचपीवी वैक्सीन लगाकर सर्वाइकल कैंसर से बचाव का संदेश दिया गया। विश्वविद्यालय ने 300 एचपीवी वैक्सीन निःशुल्क लगाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का समय रहते पता चलने पर सफल इलाज संभव है। उन्होंने महिलाओं को नियमित जांच कराने और समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कुलपति ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए महिलाओं से ओपीडी में आकर नियमित स्क्रीनिंग कराने की अपील की। इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ कल्पना कुमारी ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए स्क्रीनिंग के साथ-साथ टीकाकरण भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एचपीवी वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी बनाकर भविष्य के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है। यह वैक्सीन 9 से 14 वर्ष की आयु में दो खुराक में दी जाती है, जबकि अधिक आयु में तीन खुराक की आवश्यकता होती है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा सामुदायिक जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले 9 वर्षीय आर्या का टीकाकरण किया गया। आर्या ने टीका लगवाकर खुशी व्यक्त की और सभी माता-पिता से अपनी बच्चियों का समय पर टीकाकरण कराने की अपील की, ताकि उन्हें इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। इस कार्यक्रम में चिकित्सक, स्त्री एवं प्रसूति विभाग के संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
https://ift.tt/xHTk1eF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply