इटावा जिले के सैफई में बीते मंगलवार को पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के समय घर में दोनों छोटे बच्चे स्कूल गए हुए थे। जब बच्चे घर लौटे और उन्होंने अपनी मां रंगीता को मृत अवस्था में देखा तो उनके रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति की तलाश में जुट गई। 24 घंटे के अंदर बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई महीनों से विवाद लगातार बढ़ रहा था। दोनों के बीच आए दिन झगड़े हो रहे थे और घर का वातावरण तनावपूर्ण होता जा रहा था। बताया गया कि पिछले दिनों घर में रखी चूहा मार दवा को लेकर दोनों के बीच गंभीर विवाद हुआ था। पति ब्रजराज को शक था कि उसकी पत्नी उसके खाने-पीने में दवा मिलाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। 2016 में औरैया जिले के सेनपुर थाना फफूंद निवासी ब्रजराज यादव और रंगीता ने परिवार के विरोध के बावजूद प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों सैफई में किराए के मकान में रहने लगे। ब्रजराज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास निजी एंबुलेंस चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। दस सालों तक दोनों साथ रहे और उनके दो बेटे भी हुए। पिछले महीने तनाव तब गहरा गया जब रंगीता 7 नवंबर को अपने कथित प्रेमी शनि यादव के साथ दिल्ली चली गई। इस पर ब्रजराज ने गुमशुदगी दर्ज कराई और 4 दिसंबर को पुलिस ने रंगीता को दिल्ली से बरामद कर दंपति में समझौता कराया, लेकिन घर की कड़वाहट कम नहीं हुई और दोनों के बीच अविश्वास बढ़ता गया। मंगलवार को झगड़े के दौरान स्थिति अचानक बिगड़ गई और गुस्से में ब्रजराज ने रंगीता का गला दबाकर हत्या कर दी और बिना किसी को बताए मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना पर चौकीदार राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में टीमें लगाई गईं। सीओ सैफई केपी सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर सैफई थाना पुलिस को सफलता मिली, जब पुलिस टीम ने आरोपी ब्रजराज पुत्र स्व. बलवीर, निवासी किराए का मकान सैफई, मूल निवासी सेनपुर थाना फफूंद जिला औरैया को दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे विधिक कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया
https://ift.tt/QOZXtgT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply