सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल अपराधी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। खानपुर थाना अध्यक्ष राजीव पांडे, उप निरीक्षक औरंगजेब खां और अन्य पुलिसकर्मी बहेरी रेलवे क्रॉसिंग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि चार अपराधी चोरी के दो ट्रैक्टर लेकर वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में बेचने जा रहे हैं। सूचना के अनुसार, अपराधी बुढ़ीपुर चौराहे से भुजाड़ी गांव की ओर बढ़ रहे थे। थाना अध्यक्ष पांडे ने तुरंत उपनिरीक्षक कमल भूषण राय को अपराधियों की ओर बढ़ने का निर्देश दिया, जो दूसरे स्थान पर चेकिंग कर रहे थे। थाना अध्यक्ष भी अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। तेलियानी पुलिया के पास पुलिस ने ट्रैक्टर लेकर आ रहे अपराधियों को घेर लिया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने चेतावनी के तौर पर हवाई फायरिंग की, जिस पर अपराधियों ने भी पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह मौके पर गिर गया। उसके साथी ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि एक ट्रैक्टर बिहार राज्य के दुर्गावती से और दूसरा खानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से चोरी किया गया था। अपराधियों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से एक .315 बोर का देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की गोली से घायल अपराधी की पहचान क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी बलवंत सिंह यादव के रूप में हुई। जिस पर पहले से ही कुल 14 मुकदमे दर्ज मिले हैं। दूसरे की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी उमेश यादव के रूप में हुई। जिस पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज मिले। तीसरे की सदर कोतवाली अंतर्गत समनापुर गांव निवासी मनीष यादव उर्फ गोलू के रूप में हुई। जिस पर पहले से चार मुकदमे दर्ज मिले और चौथे की गहमर थाना क्षेत्र के बसका गांव निवासी बृजेश यादव के रूप में हुई। जिस पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज पाए गए। सैदपुर पुलिस क्षेत्राधिकार रामकृष्ण तिवारी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खानपुर पुलिस की सराहना किया।
https://ift.tt/BSeu8Qb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply