सोनभद्र में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि ठेके पर खेती के लिए जमीन लेने के बाद ट्रैक्टर और कृषि उपकरण खरीदने के नाम पर लाखों रुपए ठगे गए। पीड़ित को दो साल तक उपकरणों की खरीद और ठेके की रकम के भुगतान का झांसा देकर धोखे में रखा गया। वाराणसी के लंका-नगवां निवासी कृष्णकुमार जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपनी जमीन पर आवास बनवाया और खेती के लिए बोरिंग कराई थी। उन्होंने अपनी जमीन की देखभाल के लिए गोटीबांध निवासी धीरेंद्र कुमार को रखा था। आरोप है कि धीरेंद्र ने कृष्णकुमार से कहा कि वह पूरी खेती अपनी देखरेख में कराएगा और उन्हें पूरे वर्ष खाने भर का अनाज तथा पांच लाख रुपए देगा। धीरेंद्र ने 2023 से खेती शुरू की। उसने ट्रैक्टर की आवश्यकता बताते हुए आयशर एजेंसी से पहले एक पुराना और बाद में एक नया ट्रैक्टर खरीदा। उसने ट्रॉली और रोटावेटर भी खरीदवाए। एजेंसी मालिक और कर्मचारी चंदन ने कृष्णकुमार को भरोसा दिलाया था कि पूरा भुगतान होते ही ट्रैक्टर उनके नाम कर दिया जाएगा। हालांकि, जब कृष्णकुमार एजेंसी पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। धीरेंद्र ने ट्रैक्टर अपने भाई सुरेंद्र के नाम करा लिया था। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि कृष्णकुमार जायसवाल की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/3bq87hf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply