बुलंदशहर में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनधारकों ने सोमवार को आठवें वेतन आयोग में पेंशन से जुड़े अहम मुद्दों को शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मलका पार्क में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद वे जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेंशन में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पा रही है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मांग की कि आठवें वेतन आयोग में पेंशन का समुचित पुनरीक्षण किया जाए और फिटमेंट फैक्टर को तर्कसंगत रूप से बढ़ाया जाए। धरना स्थल पर वक्ताओं ने जोर दिया कि पेंशन किसी तरह की रियायत नहीं, बल्कि वर्षों की सेवा का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पेंशनधारकों को स्वास्थ्य, दवा और दैनिक जरूरतों पर लगातार बढ़ते खर्च का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। वक्ताओं ने सरकार से अपील की कि कर्मचारियों और पेंशनधारकों की भावनाओं को समझते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त किया और उसे उचित स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/UDLhbMu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply