स्टील अथारिटी आफ इंडिया (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) को साइबर खतरों से बचाने का जिम्मा आईआईटी कानपुर के C3iHub ने ले लिया है। C3iHub, आईआईटी कानपुर ने सेल के बीएसपी में अत्याधुनिक सुरक्षा संचालन केंद्र (SOP) की स्थापना कर उसे लाइव किया है। उद्घाटन के दौरान SOC की क्षमताओं का एक समग्र प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसमें इसकी एंड-टू-एंड सुरक्षा निगरानी एवं प्रबंधन क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शन तथा गो-लाइव को बीएसपी द्वारा व्यापक सराहना प्राप्त हुई। 24 घंटे साइबर अटैक्स की होगी निगरानी इस केंद्र की स्थापना के बाद प्लांट में होने वाले साइबर अटैक्स की 24 घंटे निगरानी की जाएगी, यदि कोई अटैक होता है तो उसका तत्काल अलर्ट आएगा साथ ही रोका भी जाएगा। इतना ही नहीं अटैक्स को रोकने के बाद उनका श्रोत पता लगाएगा इसके अलावा भविष्य के अटैक्स पर निगरानी भी करेगा। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि SCADA और IoT उपकरणों जैसे आपस में जुड़े सिस्टम स्टील संयंत्रों के संचालन का अभिन्न हिस्सा हैं। इसलिए निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। प्लांट की परिसंपत्तियों की करेगा सुरक्षा यह एसओसी निरंतर निगरानी, रियल टाइम खतरा पहचान तथा त्वरित घटना-प्रतिक्रिया को सक्षम बनाता है। सक्रिय जोखिम पहचान और समयोचित प्रतिक्रिया के माध्यम से यह SOC बीएसपी को अपनी साइबर सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने व विकसित होते साइबर खतरों से महत्वपूर्ण औद्योगिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा करने में सहायक होगा I इस मौके पर प्लान्ट के निदेशक (प्रभार) सीआर महापात्रा, डॉ. तनिमा हाजरा, एमपी सिंह आदि रहे।
C3iHub के SOC की प्रमुख क्षमताएं
· 24×7 सुरक्षा निगरानी तथा खतरा-खुफिया-आधारित पहचान
· IT और OT परिवेशों में साइबर सुरक्षा खतरों की व्यापक कवरेज
· उन्नत भेद्यता प्रबंधन एवं जोखिम मूल्यांकन
· सूचित निर्णय-निर्माण के समर्थन हेतु खतरे की गंभीरता का विश्लेषण एवं प्राथमिकता निर्धारण
· घटना की जाँच, प्रतिक्रिया समन्वय तथा घटना-उपरांत विश्लेषण
https://ift.tt/icqTOno
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply