महेवा स्थित सेन्ज़ेवियर स्कूल एंड कॉलेज का सातवां वार्षिकोत्सव ‘प्रतिबिम्ब’ कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि बैरिस्टर सिंह (एडमिन बार एसोसिएशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट) ने किया। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से हुई, जिसमें बच्चों ने साहस और बलिदान का चित्रण किया। इसके बाद पहलगांव हमले पर आधारित प्रस्तुति ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। कक्षा 12 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत महाकुंभ का मंचन कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। इसमें संगम, साधु-संतों और श्रद्धालुओं की आस्था को मंच पर जीवंत रूप में दर्शाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। द्रौपदी चीरहरण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक और नैतिक संदेश दिया। नन्हें बच्चों की प्रस्तुतियां भी बेहद पसंद की गईं। उन्होंने शम्मी कपूर, राजेश खन्ना और श्रीदेवी के सदाबहार गीतों पर शानदार नृत्य किया। नारी सशक्तिकरण पर आधारित प्रस्तुति ने समाज में महिलाओं की भूमिका को प्रभावी ढंग से दर्शाया। बच्चों ने ‘है पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है’ गीत पर प्रस्तुति देकर प्रयागराज के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को भी मंच पर प्रस्तुत किया, जिसकी दर्शकों ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के मैनेजर रजनीश मोहन और प्रधानाचार्य सीमा यादव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
https://ift.tt/SbTf56X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply