सेना सेवा कोर (ASC) के 265वें कोर दिवस पर शुक्रवार को बरेली कैंट से भव्य साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई गई। रैली बरेली से दिल्ली तक वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदानों का संदेश लेकर जाएगी। आठ दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि के साथ इसका समापन होगा। कैंट के पीटी मैदान में सैनिकों का उत्साह, कोर दिवस का जश्न
ASC एटी बटालियन के पीटी मैदान में सुबह से ही यूबी एरिया के सैनिकों का जमावड़ा लग गया। मुख्य अतिथि चीफ ऑफ स्टाफ यूबी एरिया मेजर जनरल आईएस गिल ने एएससी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए जवानों को कोर दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा-पांच से आठ दिसंबर तक चलने वाली यह रैली स्वस्थ जीवनशैली, सड़क सुरक्षा जागरूकता और सैन्य भावना को बढ़ावा देगी। फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा का संदेश
सेना सेवा कोर के ब्रिगेडियर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह रैली एएससी की शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, सामुदायिक सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की पहचान है। रैली की कमान ब्रिगेडियर (रि.) विक्रम सिंह संभाल रहे हैं। नौ सदस्यीय टीम बरेली से मुरादाबाद, बाबूगढ़ होते हुए सात दिसंबर को दिल्ली कैंट पहुंचेगी। युद्ध स्मारक पर सलामी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद
8 दिसंबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढा सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी रैली का स्वागत करेंगे और शहीदों को नमन करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह यात्रा युवाओं, एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिकों को सेना के योगदान को समझने और प्रेरित होने का मौका देगी। शुभारंभ में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
रैली के शुभारंभ के दौरान ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह, ब्रिगेडियर अरुण अवस्थी, ब्रिगेडियर ललित मोहन, कर्नल होशियार सिंह, कर्नल बीबी साहू समेत बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
https://ift.tt/92dswBq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply