मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जागृति विहार के पास से सरकारी भर्तियों में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में पीलीभीत पूरनपुर निवासी रिंकू और बुलंदशहर सलेमपुर निवासी कपिल चौधरी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी प्रादेशिक सेना की भर्ती में धांधली करने मेरठ आए थे। परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर वसूलते थे 50 हजार से 2 लाख तक आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वे सरकारी परीक्षाओं व भर्ती में पास कराने का ठेका लेते थे। अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने, दौड़ व मेडिकल में सफल दिखाने के नाम पर 50 हजार से 2 लाख रुपए तक वसूले जाते थे। गैंग अभ्यर्थियों की जगह अपने अन्य सदस्यों को परीक्षा में बैठाने की कोशिश करता था। तलाशी में तमंचा-कारतूस बरामद कैंट क्षेत्र में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती में गड़बड़ी की सूचना पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी। इसी आधार पर पुलिस ने जागृति विहार के पास घेराबंदी की। एक सफेद कार को रोकने का इशारा किया गया तो आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में उनकी कार से एक तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए। कर्मचारियों से पहले ही कर लेते थे सेटिंग पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग भर्ती में शामिल विभागीय कर्मचारियों से पहले ही संपर्क करके सेटिंग करता था। मोटा पैसा देने के लालच में कर्मचारी अभ्यर्थियों की जानकारी उपलब्ध कराते थे, जिसके बाद गैंग उन्हें टारगेट बनाकर सौदा तय करता था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
https://ift.tt/Huj9S4r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply