DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सेना भर्ती में मेरठ पुलिस को मिली दोहरी सफलता:दो थानों की पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक-दूसरे से जुड़ रहे तार

मेरठ पुलिस को सेना भर्ती से जुड़े मामले में दोहरी सफलता हाथ लगी है। लालकुर्ती व सदर बाजार पुलिस ने आर्मी इंटेलीजेंस की मदद से ऐसे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो सेना भर्ती में पास कराने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करते आ रहे थे। पकड़े गए इन आरोपियों में शामिल एक शख्स का नाम पिछले वर्ष एसटीएफ के द्वारा की गई कार्रवाई में भी उजागर हुआ था। एक नजर डालते हैं पूरे मामले पर
मेरठ में इन दिनों टेरिटोरियल आर्मी भर्ती चल रही है। दूर दूर से युवा यहां आए हैं। ऐसे में एसटीएफ, पुलिस, एलआईयू के अलावा आर्मी इंटेलीजेंस भी निगरानी कर रही है। लालकुर्ती पुलिस को शनिवार को एक इनपुट हाथ लगा। यह एक शिकायत थी जो सुशील शर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस से की। बताया कि बुलंदशहर के नरसैना थाना अंतर्गत स्थित ग्राम रघुनाथपुर निवासी जसवंत पुत्र सुखपाल ने उनके सेना भर्ती के फिजीकल में फेल बच्चों को पास कराने की एवज में लाखों रुपये लिए थे लेकिन बच्चे पास नहीं हुए। घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
सुशील ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी यहां भर्ती के दौरान सक्रिय है और यहां रुड़की रोड पर आया है। लालकुर्ती पुलिस ने पहले से सक्रिय सदर बाजार पुलिस व आर्मी इंटेलीजेंस को अलर्ट किया और सोफीपुर रेंज के पास से जसवंत को धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से 2.47 लाख रुपये भी बरामद हो गए। कई नामों का किया खुलासा
पूछताछ के दौरान जसवंत ने आरोप कुबूल किए। उसने पूछताछ के दौरान अपने सहयोगियों की पहचान शक्ति निवासी राजस्थान, विपिन निवासी थाना सरूरपुर मेरठ, बिट्टू पहलवान उर्फ प्रवीण निवासी छपरौली बागपत, सतपाल निवासी नंद विहार रोहटा रोड के रूप में भी कराई। इसके बाद पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं और बिट्टू उर्फ पहलवान, सतपाल और विपिन को भी धर दबोचा। एक मुकदमे में वांछित चल रहा था बिट्टू
सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शामिल बिट्टू उर्फ पहलवान बेहद शातिर आरोपी है। 19 सितंबर, 2024 को एसटीएफ की फील्ड यूनिट ने सदर बाजार में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिस गिरोह के खिलाफ मुकदमा था, वह भी सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा करता था। उन नामों में बिट्टू उर्फ पहलवान का नाम भी शामिल था जो तभी से फरार चल रहा था। उसमें अभी योगेश, अजय उर्फ गुरुजी व विष्णु उर्फ बलराम भी वांछित हैं। न्यायालय में पेश हुए सारे आरोपी
दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं लेकिन इसमें जसवंत की भूमिका अलग निकलकर आई है। जसवंत को लालकुर्ती पुलिस ने 420 का आरोपी बनाया है। जबकि सदर बाजार पुलिस ने बिट्टू उर्फ पहलवान, सतपाल और विपिन पर धोखाधड़ी के अलावा दस्तावेजों की जालसाजी, धोखाधड़ी के लिए जाली दस्तावेजों का प्रयोग जैसी चार्ज लगाए गए हैं। रविवार शाम सदर बाजार पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। पुलिस अब इनके फरार साथियों की तलाश कर रही है। यह चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े : 1.बिट्टू उर्फ पहलवान उर्फ प्रवीण पुत्र लोकेश उर्फ लोकेन्द्र उर्फ लक्ष्मण निवासी ग्राम लूम थाना छपरौली जनपद बागपत। (सदर बाजार)
2.सतपाल पुत्र स्व. कालू सिंह निवासी बागड़पुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल पता गेट नं. 3 नंद विहार थाना कंकरखेडा जिला मेरठ। (सदर बाजार)
3.विपिन पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम ढार थाना सरुरपुर जिला मेरठ। (सदर बाजार)
4.जसवन्त पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर। (लालकुर्ती)


https://ift.tt/UHdYrfF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *