अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सेना में भर्ती के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित सूरज साहू ने इस बारे में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन आरोपियों पर पहले भी इसी तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं। सूरज साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि शेरवा घाट निवासी रोहित यादव ने उन्हें अपने बड़े भाई जनार्दन यादव का हवाला दिया। जनार्दन यादव ने खुद को सेना में अधिकारी बताया था। रोहित ने सूरज को बताया कि दानापुर में सेना भर्ती चल रही है और जनार्दन यादव ने अपने मित्र संजय यादव व राहुल यादव दोनों बलिया निवासी के साथ मिलकर भर्ती कराने का आश्वासन दिया। आरोपियों ने भर्ती के लिए 12 लाख रुपये की मांग की और सूरज से 7 लाख रुपये अग्रिम के तौर पर ले लिए। इसके बाद, उन्होंने सूरज के सभी दस्तावेज जमा करवाए और उसे दानापुर, बिहार ले गए। वहां एक कार्यालय में उसका शारीरिक परीक्षण, मेडिकल जांच और लिखित परीक्षा आयोजित की गई। बाद में सूरज को बताया गया कि उसका नाम चयनित सूची में आ गया है। लंबे समय तक नियुक्ति पत्र न मिलने पर सूरज साहू को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर रोहित यादव ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गया। उल्लेखनीय है कि शेरवाघाट निवासी बलराम सिंह ने भी इससे पहले इन्हीं चारों आरोपियों के खिलाफ सेना में भर्ती के नाम पर लगभग 12 लाख रुपये की ठगी का एक और मामला दर्ज कराया था। गोसाईगंज के थानाध्यक्ष शारदेन्दु दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सेना से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/mLAt7xz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply