भारतीय सेना की 45 राष्ट्रीय राइफल, 4 जाट यूनिट में तैनात नायक पुष्पराज (28) का मथुरा में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुष्पराज मूल रूप से राजस्थान के डीग के रहने वाले थे। वर्तमान में वह मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र स्थित अपने आवास पर परिवार के साथ रह रहे थे। करीब आठ वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए पुष्पराज श्रीनगर के कुपवाड़ा क्षेत्र में अपनी यूनिट के साथ तैनात थे। यूनिट से जुड़े संतोष कुमार ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। परिजनों के अनुसार, सोमवार को पुष्पराज घर के पास दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर वापस लाया गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें तेज हार्ट अटैक आया, जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया। पुष्पराज की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। उनकी शादी करीब चार साल पहले हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद पुष्पराज के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
https://ift.tt/kbBK4De
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply