इटावा में सेना के एक जवान का अपनी पत्नी संग शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों को लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते देखा जा सकता है। जवान और उसकी पत्नी का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जवान के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस का कहना है- सरकारी पद पर रहते हुए लाइसेंसी बंदूक का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर इकदिल थाना क्षेत्र की है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…
अहेरीपुर थाना खेत्र के निवासी विशेष बाबू पुत्र संतोष कुमार सेना में जवान हैं। 23 नवंबर को विशेष बाबू अपनी पत्नी के साथ इकदिल थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव में आयोजित साले की शादी में आए थे। शादी समारोह के दौरान दंपती ने लाइसेंसी पिस्टल से हवा में एक साथ फायरिंग की। इस दौरान किसी ने उनका हर्ष फायरिंग करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही इकदिल पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने युवक एवं स्थान का सत्यापन कराया। जांच में पुष्टि हुई कि हर्ष फायरिंग शादी समारोह के दौरान ही हुई। और इसमें लाइसेंसी पिस्टल का दुरुपयोग किया गया। जो कि आर्म्स एक्ट और पुलिस नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। हथियार के दुरुपयोग पर केस दर्ज
इकदिल के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया- प्रथम दृष्टया जांच में लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है। सेना के जवान विशेष बाबू के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी
पुलिस अब पिस्टल की लाइसेंसिंग, फायरिंग में उपयोग हुए कारतूस, घटना स्थल और संबंधित अन्य लोगों से पूछताछ कर आगे की रिपोर्ट तैयार कर रही है। पुलिस की मानें तो मामले की सूचना सेना अधिकारियों को भी भेजी जा सकती है, क्योंकि ड्यूटी पर तैनात किसी जवान द्वारा लाइसेंसी हथियार का इस तरह उपयोग सैन्य नियमों का भी उल्लंघन माना जाता है। ————————————– ये खबर भी पढ़िए… प्रयागराज में रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने पहुंचे अधिकारियों को पीटा:एंटी करप्शन टीम ने रंगे-हाथ पकड़ा, साथियों ने छुड़ाने के लिए हमला किया प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों पर हमला हुआ है। टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के एक बाबू को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। अधिकारी आरोपी बाबू को अपने साथ ले जाने लगे। तभी बाबू ने हंगामा कर दिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आरोपी के कई साथी कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। रिश्वतखोर बाबू को छुड़ाने के लिए हाथापाई करने लगे। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/bHE7rcv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply