प्रयागराज में सेना की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेना की 10 मीटर जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया। सेना की ओर से आई शिकायत के आधार पर धूमनगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपी जुगल किशोर गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ना सूचना दी, ना लिया अनापत्ति प्रमाणपत्र
सेना के प्रशासनिक अधिकारी सुभम कुमार सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि सर्वे नंबर 311 के पास जुगल किशोर गुप्ता ने सेना की संपत्ति से 10 मीटर के भीतर अवैध निर्माण करवाया। शिकायत में यह भी उल्लेख था कि नियमों के अनुसार इस दायरे में किसी भी तरह का निर्माण करने से पहले स्टेशन कमांडर से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है लेकिन न तो सेना को सूचना दी गई और न ही एनओसी के लिए कोई प्रयास किया गया। गश्त के दौरान देखा गया
सेना ने 21 नवंबर 2025 को गश्त के दौरान इस निर्माण को देखा था जिसके बाद जांच में पुष्टि हुई कि निर्माण पूरी तरह नियम विरुद्ध है। केंद्र सरकार के आदेश में भी इस तरह के निर्माण पर स्पष्ट पाबंदी लगाई गई है। हटवाया जाएगा अवैध निर्माण
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब अवैध निर्माण को हटवाने की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस इस मामले में संबंधित दस्तावेजों और सेना की रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। साथ ही जुगल किशोर गुप्ता से पूछताछ की तैयारी भी की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मामला
अफसरों का कहना है कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियम विरुद्ध निर्माण सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना जाता है इसलिए इस मामले को प्राथमिकता पर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
https://ift.tt/1SMW8x7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply