औरैया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सेगनपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह पीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना के अंतर्गत आता है। इस मेले में कुल 76 मरीजों की जांच और उपचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों की सामान्य जांच के साथ-साथ आवश्यक परामर्श भी दिया। मेले में ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, सर्दी-खांसी सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की गई और आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज मेले में पहुंचे, जिससे इस पहल की उपयोगिता स्पष्ट रूप से सामने आई। इसी दौरान, जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण और जांच व्यवस्था सहित अन्य सभी इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना के अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि मेले में क्षेत्र के 76 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है, जिससे लोगों को अपने क्षेत्र में ही बेहतर इलाज मिल रहा है और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रियता से मरीजों को राहत मिली।
https://ift.tt/6yQqIkU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply