आगरा के सूरसदन सभागार में मंगलवार शाम सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, शिक्षा और भारतीय संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणादायक गीतों से हुई, जिन पर सभागार तालियों से गूंज उठा। नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति और नैतिक मूल्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौर, विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीसी क्राइम एडवोकेट बसंत कुमार गुप्ता और समाजसेवी राजीव गुप्ता रहे। अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। स्कूल संस्थापक जीनत सिद्दीकी और अजीज अहमद सिद्दीकी, प्रबंधक ताहिर सिद्दीकी, सीनियर विंग प्रिंसिपल राजश्री सत्संगी और जूनियर विंग प्रिंसिपल कुलसुम खान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन इस्लाम कादरी, शालू कुशवाह और एकता साहनी ने किया। इस मौके पर सपा नेता रिजवान रईसउद्दीन प्रिंस, अनिल सिंह नोहवार, वसीम सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी और फरमान सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/MzQ49g5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply