यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक सुसाइड के इरादे से ट्रेन की पटरियों पर लेट गया। ट्रैक पर मालगाड़ी आने वाली थी। देखते ही देखते ट्रेन युवक के ऊपर से गुजरने लगी। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। आरपीएफ के जवान तुरंत हरकत में आए। युवक को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला। गनीमत रही कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे गुजरने के बाद भी युवक को खरोंच तक नहीं आई। युवक को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया। पूरी घटना का वीडियो स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया। 6 सेकेंड यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… आरपीएफ बोली- आरोपी से की जा रही पूछताछ
आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, युवक नशे की हालत में था। शुरुआत में वह ठीक से अपना पता नहीं बता पा रहा था। बाद में उसने अपना नाम शंकर बताया। उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है। मुरादाबाद काम के सिलसिले में आया था। हालांकि, घटना के बारे में वह कुछ बता नहीं पा रहा है। परिजनों की पहचान के लिए उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, यह भी पता लगाया जा रहा है। ————————— ये खबर भी पढ़िए- यूपी में गर्लफ्रेंड की हत्याकर प्रेमी ने जान दी:प्रेमिका के सिर में गोली मारी, 30 मिनट बाद खुद फंदे पर लटका बागपत में प्रेमिका की हत्या करके प्रेमी ने जान दे दी। उसने प्रेमिका के सिर में गोली मारी। बुलेट कनपटी को चीरते हुए निकल गई। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। यह देखकर प्रेमी भागकर घर पहुंचा। पकड़े जाने के डर से 30 मिनट बाद घर के आंगन में नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। पढ़िए पूरी खबर….
https://ift.tt/rYhzPWR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply