सुल्तानपुर में सोमवार को दोस्तपुर बीआरसी पर समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अंतर्गत 114 दिव्यांग बच्चों को 149 सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह वितरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत चिन्हित बच्चों के लिए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने किया। उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार यादव और जिला समन्वयक श्याम सुंदर भी उपस्थित थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विधायक राजेश गौतम ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए गुरुजनों और खंड शिक्षा अधिकारी शनोवर यादव की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति का मनोबल मजबूत हो और दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो वह अपनी महत्वाकांक्षाओं और लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। हालांकि, विधायक गौतम ने आगे कहा कि जो मानसिक रूप से दिव्यांग होते हैं, उनका इलाज ज्यादा जरूरी होता है। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि ‘मानसिक रूप से जो दिव्यांग होता है, वह जीवन में कुछ नहीं कर सकता है, समाज को तोड़ने की बात करता है’। विधायक ने अभिभावकों को प्रणाम करते हुए कहा कि सरकार इन बच्चों को व्यवस्थाएं दे रही है, लेकिन माता-पिता और गुरुजनों द्वारा मनोबल बढ़ाना और इच्छाशक्ति को मजबूत करना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से विशेष निवेदन किया। उन्होंने समाज में ऐसे लोगों की भी बात की जो शारीरिक और आर्थिक रूप से मजबूत होते हुए भी ‘दिव्यांग से भी ज्यादा’ होते हैं। इसके विपरीत, उन्होंने इन छोटे बच्चों को देश का भविष्य बताया, जिन्होंने कई आईएएस अधिकारियों को देखा है। यहां स्पेशल एजुकेटर दिनेश वर्मा, एकाउंटेंट शेर बहादुर यादव, दीपचंद, सियाराम यादव, बीरेंद्र यादव, शत्रुघ्न वर्मा, सन्दीप कुमार सहित दिव्यांग बच्चे उनके अभिभावक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/xAaNTs9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply