सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में सामाजिक न्याय महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस सम्मेलन का शुभारंभ बौद्ध मंत्रों के उच्चारण के साथ हुआ। महासम्मेलन में वक्ताओं ने विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. बी.पी. अशोक ने लोकतंत्र की कथित ‘हत्या’ के प्रति लोगों को जागरूक किया। नेशनल दस्तक के पत्रकार शंभू कुमार सिंह ने मुख्यधारा के टीवी चैनलों की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये चैनल गरीबों की आवाज नहीं उठाते और सरकार से प्रश्न नहीं पूछते, इसलिए लोगों को ऐसे चैनलों को देखना बंद कर देना चाहिए। शंभू कुमार सिंह ने आगे कहा कि आज के दौर में हर व्यक्ति खुद एक मीडिया है, क्योंकि सभी के पास स्मार्टफोन हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार से सवाल पूछना हर नागरिक का अधिकार है। दिल्ली से आए प्रोफेसर संदीप कुमार ने सामाजिक न्याय की प्राप्ति के लिए सभी वर्गों को एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया। चंदौली से आए अधिवक्ता डॉ. राकेश मौर्य ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डाला। लखनऊ से आए रामलगन सिंह यादव ने बहुजनों के बीच ‘रोटी-बेटी’ के संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. राज करन ने सभी उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में रमा शंकर राम, डॉ. राम सहाय, अधिवक्ता देवतादीन निषाद और जे.आर. विश्वकर्मा शामिल थे। सम्मेलन को सफल बनाने में सुनील कुमार यादव, रमेश चंद्रा, डॉ. इंद्रजीत मौर्य, राधेश्याम मौर्य, प्रवेश यादव, वीरेंद्र यादव, हरीश जम्बूद्वीपी, डॉ. सुभाष गौतम, कमला यादव, श्याम बहादुर मौर्य, सौरभ गौतम, डॉ. जय भीम, मो. महोश खान, सुरेश बौद्ध, डॉ. सुरेश कुमार और श्रवण यादव सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
https://ift.tt/kHYxAdQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply