सुल्तानपुर शहर के बढ़ैयाबीर मोहल्ले स्थित मुंशी प्रेमचंद पार्क में सात दिवसीय देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने इस धार्मिक अनुष्ठान का उद्घाटन किया। एक संस्था द्वारा आयोजित यह कथा मुंशी प्रेम मार्ग पर स्थित पार्क में हो रही है। प्रवीण अग्रवाल ने पहले दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सामान्यतः राम कथा और भागवत कथा का आयोजन होता रहता है, लेकिन यहां सात दिवसीय देवी भागवत कथा का विशेष आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि यह इस कथा का छठा वर्ष है, जिसे पिछले छह सालों से बढ़ैयाबीर सेवा संस्थान द्वारा बिना किसी बाधा के निरंतर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस आयोजन की सफलता का श्रेय संस्थान के अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष सिंह, पुजारी और पूरे मोहल्ले वासियों के सामूहिक प्रयासों को दिया। अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और धार्मिक चेतना का संचार होता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कथा का लाभ उठाने की अपील की और आयोजकों को इस सफल परंपरा को जीवित रखने के लिए बधाई दी। क्षत्रिय कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह कथा देश, प्रदेश और जिले के सर्वांगीण विकास के हित में मुंशी प्रेमचंद पार्क में आयोजित की गई है। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यक्रम सफल होते हैं। संजय सिंह ने नगरवासियों से अपील की कि वे इस कथा में बढ़-चढ़कर भाग लें और ईश्वरीय आशीर्वाद से अपने जीवन के कार्यों को सफल बनाएं।
https://ift.tt/iYVJxhI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply