सुल्तानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित खैराबाद में वक्फ बोर्ड की कब्रिस्तान भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। वक्फ बोर्ड के अभिलेखों में गाटा संख्या 296 के रूप में दर्ज इस कब्रिस्तान की कच्ची और पक्की कब्रों को क्षतिग्रस्त कर गुरुवार रात भूमि को समतल कर दिया गया। जिसकी शिकायत आज आईजीआरएस पर सीएम से की गई है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सैयद रहमान उर्फ मानू ने लोहे के एंगल और टीन की चादरों से घेराबंदी कर इस भूमि पर अवैध कब्जा किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान की भूमि से कब्रों को नुकसान पहुंचाना कानून का उल्लंघन है। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध कब्जा हटवाने, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और क्षतिग्रस्त कब्रों के पुनर्स्थापन की मांग की है। यह मामला मोहल्ला खैराबाद, थाना कोतवाली नगर, जिला सुल्तानपुर का है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, खाता खेवट संख्या-6, गाटा संख्या-296, रकबा 16 बिस्वा की यह भूमि शिया बोर्ड उत्तर प्रदेश वक्फ में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। शिकायतकर्ता असकरी रजा, नैयर रजा, अली इमाम आदि के परिवार के सदस्यों की कब्रें भी इसी भूमि पर बनी हुई हैं। शिकायत में कहा गया है कि मोहम्मद रहमान उर्फ मानू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 17 दिसंबर को कब्रिस्तान में स्थित कब्रों को क्षतिग्रस्त किया और हरे पेड़ों को काट दिया था। मौके पर काटी गई लकड़ियां अभी भी पड़ी थी। आरोप है कि मानू ने उसी स्थल पर नया निर्माण करने के उद्देश्य से ईंट, गिट्टी और अन्य निर्माण सामग्री भी जमा कर ली। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इन गतिविधियों से कब्रिस्तान का स्वरूप बदल जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से गाटा संख्या 296 का निरीक्षण कर अवैध गतिविधियों को रोकने और कब्रों को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
https://ift.tt/yM0EfOp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply