सुल्तानपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने 24 दिसंबर को एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 100 से अधिक ई-रिक्शा का चालान किया गया और 30 वाहनों को जब्त कर पुलिस लाइन परिसर में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व यातायात निरीक्षक श्री राम निरंजन ने किया। उनकी टीम में ट्रैफिक उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल शामिल थे, जिन्होंने शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों और तिराहों पर सघन चेकिंग की। यह कार्रवाई मुख्य रूप से उन ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ की गई जो बिना लाइसेंस के और अवैध रूप से वाहन चला रहे थे, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा था। अभियान के तहत, मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत 100 से अधिक ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 30 ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया। यातायात निरीक्षक श्री राम निरंजन ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, अनावश्यक पार्किंग को रोकना और शहर को जाम से मुक्त कराना है। पुलिस प्रशासन ने सभी चालकों से वैध लाइसेंस और निर्धारित नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की है।
https://ift.tt/MZGmAz5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply