सुल्तानपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने आठवें वेतन आयोग और पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर 15 दिसंबर को जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर किया जाएगा। एसोसिएशन की जनपद इकाई की मासिक बैठक अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 15 दिसंबर को सभी संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी पेंशनर्स से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में उपाध्यक्ष शिवमूर्ति पांडेय, संगठन मंत्री जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव, सिराज अहमद, तुलसी राम, कोषाध्यक्ष टोम प्रकाश मिश्र, उपमंत्री माता प्रसाद शर्मा और सम्प्रेक्षक सुरेश बहादुर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स की समस्याओं को शामिल न किए जाने से देश और प्रदेश के पेंशनर्स में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स की मांगों को लेकर लगातार हो रहे प्रदर्शनों का संज्ञान लेना चाहिए। पेंशनर्स ने इससे पूर्व 29 तारीख को भी धरना और कैंडल मार्च किया था। अब 15 दिसंबर को धरना प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि जिस तरह उन्होंने राष्ट्र के विकास में योगदान दिया है, उसी तरह देश के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर भी विचार कर उनका समाधान करें।
https://ift.tt/4k5RQ3n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply