DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुल्तानपुर में पूर्व मंत्री ओपी सिंह चला रहे ATV बाइक:डॉक्टर मित्र ने दी उपहार, लग्जरी गाड़ियों के हैं शौकीन

सुल्तानपुर में पूर्व मंत्री और बसपा नेता ओपी सिंह इन दिनों एक ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) बाइक पर सफर करते हुए देखे जा रहे हैं। यह बाइक उन्हें उनके एक डॉक्टर मित्र ने उपहार में दी है। जिले में इसे अपनी तरह की पहली बाइक बताया जा रहा है। ओपी सिंह के पैतृक गांव बहोरापुर अखंडनगर ब्लॉक, कादीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित फार्म हाउस पर यह ATV बाइक लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पूर्व मंत्री और उनके बेटे अक्सर इस पर सवार होकर निकलते हैं, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी जुटते हैं। पूर्व मंत्री ने बताया कि यह ATV बाइक रेत, कीचड़, पानी और पहाड़ों पर आसानी से चल सकती है। पेट्रोल से चलने वाली इस बाइक की कीमत पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें खुद इसका रेट नहीं पता, क्योंकि यह उन्हें अमेठी जनपद के एक डॉक्टर मित्र ने उपहार में दी है। हालांकि, बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है। प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री व विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ के पास भी ऐसी ही ATV बाइक है। सुल्तानपुर में ओपी सिंह के पास यह दूसरी ऐसी बाइक है। ओपी सिंह को बाइक चलाने के अलावा घुड़सवारी का भी शौक है, उनके पास 4 घोड़े हैं। वे महंगी लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके काफिले में बीएमडब्ल्यू, ऑडी, रेंज रोवर और फॉरच्यूनर जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पहली गाड़ी मारुति 800 थी। ओपी सिंह का राजनीतिक करियर भी उल्लेखनीय रहा है। वे 2002 और 2007 में जयसिंहपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक चुने गए थे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें खेल मंत्री का पदभार सौंपा था। बाद में उन्होंने बसपा छोड़कर कुछ समय के लिए कांग्रेस का दामन थामा था। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बसपा में वापसी कर ली थी। इस चुनाव में ओपी सिंह जीत हासिल नहीं कर पाए। वर्तमान में ओपी सिंह पूर्व विधायकों के संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।


https://ift.tt/TLr9gj5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *