सुल्तानपुर के दोस्तपुर में पुलिस टीम पर हमले का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह और जगदीश सिंह अपनी टीम के साथ शैलखा अंडरपास के पास गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वारदातें करने वाले कुछ बदमाश महरुआ रोड की तरफ से खालिसपुर-दुर्गा अंडरपास की ओर आ रहे हैं। कुछ देर बाद महरुआ की तरफ से एक बाइक आती दिखी। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से उसे रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवारों ने बाइक मोड़ते हुए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी सड़क के किनारे भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। टॉर्च की रोशनी में बाइक पर तीन लोग सवार दिखे। भागने के प्रयास में वे बाइक सहित गिर गए। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अंगद निषाद (निवासी गोपीपुर, थाना महरुआ, अंबेडकरनगर) और शिवम शर्मा (निवासी पिलाई, थाना महरुआ, अंबेडकरनगर) के रूप में हुई है। अंगद के पास से 2023 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। शिवम के पास से 1100 रुपये और एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में बदमाशों ने फरार हुए व्यक्ति का नाम अभिषेक यादव (निवासी लौहारा, थाना कादीपुर) बताया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अभिषेक ने ही पुलिस पर फायरिंग की थी। बदमाशों ने चंदन शर्मा (निवासी नारामधईपुर, थाना दोस्तपुर) और रवि निषाद (निवासी गुर्गा, थाना कादीपुर) के साथ मिलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कई वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली। बदमाशों ने 28 नवंबर 2025 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 147 किलोमीटर पर एक ट्रक से 17000 रुपये लूटने की बात कबूली। इस घटना में अंगद, अभिषेक और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे, जबकि कुल पांच लोग मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने 2 दिसंबर 2025 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 155 किलोमीटर पर एक खड़ी पिकअप के ड्राइवर से 1300 रुपये और एक मोबाइल लूटने की घटना भी स्वीकार की।
https://ift.tt/YRyKAhP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply