सुल्तानपुर में रविवार को तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डीएम के निर्देश पर, अत्यधिक शीतलहर, ठंड और घने कोहरे के कारण जिले के सभी नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में आज छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त और अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। हालांकि, विद्यालय के समस्त स्टॉफ को विभागीय और निर्वाचन संबंधी कार्यों के निस्तारण के लिए विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने दी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए, तहसीलदार देवानंद तिवारी और नगर पालिका प्रशासन ने रात में बस स्टॉप पर जहां कंबल वितरित किए वहीं रैन बसेरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने मीडिया को बताया कि रैन बसेरों में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इनमें बिस्तर, गद्दे, रजाई, तकिया और साफ कवर की व्यवस्था शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड दिखाकर कोई भी व्यक्ति रात में रैन बसेरे में रुक सकता है। यात्री या अन्य जरूरतमंद लोग भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में कुल तीन रैन बसेरे संचालित हैं। इनमें पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एक अस्थायी रैन बसेरा, अमहट में एक स्थायी रैन बसेरा और बस अड्डे पर रोटरी क्लब के सहयोग से संचालित एक अन्य रैन बसेरा शामिल है। तहसीलदार के अनुसार, जिला प्रशासन की इन व्यवस्थाओं की सभी लोग सराहना कर रहे हैं और किसी को कोई समस्या नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार, राजस्व कर्मी, कानूनगो, लेखपाल और नगर पालिका की टीम सहित उनकी टीम लगातार सक्रिय है। यह टीम खुले में या ठंड से परेशान लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/uc2siEw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply