DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुल्तानपुर में तीन बेटों ने अपने-अपने पिता को मार डाला:फसल बटवारा और प्रॉपर्टी का विवाद, हत्यारोपी बेटों ने बाद में किया सुसाइड

साल 2025 में पिता-पुत्र के पवित्र रिश्ते को तीन कलयुगी बेटों ने कलंकित किया। पहले फसल बटवारे के लिए बेटे ने पिता और भाई को गोलियों से भूना और दूसरी बार प्रॉपर्टी की खातिर बेटे ने चचेरे भाई के संग पिता को जिंदा जलाया और तीसरे केस में जमीन की लालच में बेटे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर पिता के पीट-पीटकर पैर तोड़ दिए जिससे उसकी जान चली गई। इन तीन केसों में रिश्तों का कत्ल करने वाले दो बेटों ने घटना के बाद सुसाइड कर खुद की जान भी दे दी। पहली घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के सहरी की है। 13 अप्रैल की शाम जब सूरज ढल चुका था तभी शराब के नशे में अजय यादव ने फसल बटवारे को लेकर पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव (47) को गोली मार दी, उसने बचाव में आए पिता काशी राम यादव को भी नहीं बख्शा। तीन-तीन गोलियां लगने से पिता-पुत्र ने मौके पर दम तोड़ दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आरोपी अजय मौके से फरार हो गया जबकि उसकी पत्नी सुनीता यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने साजिशकर्ताओं पर आजतक नहीं कसा शिकंजा ठीक एक दिन के बाद फरार हत्यारोपी गांव पहुंचा और वो अपने उसी घर में जा छुपा जा पुलिस का संगीन पहरा लगा हुआ था। जैसे ही अंधेरा हुआ उसने कंपटी पर असलहा रखकर टिगर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने से पूर्व वो अपने छोटे भाई विजय के गले लगकर फूट-फूट कर रोया था। आरोपी अजय ने भाई विजय को बताया था कि संतराम शुक्ला, श्याम सिंह, राजदेव, अशोक सिंह इन लोगों ने मुझे चढ़ा दिया था। खिलाया-पिलाया और हमें पिता-भाई को मारने के लिए उकसाया। उन्हीं लोगों ने असलहा भी दिए थे। लेकिन पुलिस उन पर आजतक शिकंजा नहीं कस सकी। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में 4 माह में दो जगह पिता की हत्या इस घटना के ठीक पांच महीने बाद 15 सितंबर को शिवगढ़ के रामगढ़ में मुंदर लाल सरोज (75) को उसके बेटे जमुना और भतीजे विजय ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। अंतिम समय के वीडियो बयान में मृतक ने दोनों का नाम लिया था। सम्पत्ति विवाद में ये हत्या की गई। जहां विजय फ़ौरन गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया और जमुना फरार रहा। अंत में 18 सितंबर को गांव में उसका बाग में शव लटकता मिला था। वहीं 18 दिसम्बर को इसी थानाक्षेत्र के सकरसी में संपत्ति विवाद में बजरंगी यादव ने अपने बेटे बृजेश यादव के साथ मिलकर अपने 70 वर्षीय बुजुर्ग माता प्रसाद यादव की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


https://ift.tt/kY0UD1i

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *