सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बीही निदूरा के बिसुहिया गांव में एक तालाब से अवैध खनन का मामला सामने आया है। आरोप है कि तालाब की मिट्टी खोदकर दूसरी ग्राम पंचायत में उपयोग की जा रही है। ग्रामीणों ने इस अवैध खनन के पीछे बल्दीराय ब्लॉक के एक जनप्रतिनिधि का संरक्षण होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार, बिसुहिया गांव के तालाब से जेसीबी और अन्य भारी मशीनों का उपयोग करके मिट्टी निकाली जा रही है। इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने का आरोप है। स्थानीय ग्रामीणों ने खनन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अवैध खनन पर कोई रोक नहीं लगाई गई। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि खनन विभाग और तहसील प्रशासन किसके दबाव में कार्रवाई से बच रहा है। वहीं, ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अधिकारी भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस अवैध खनन की शिकायत उपजिलाधिकारी बल्दीराय से भी की थी। हालांकि, तहसील के जिम्मेदार अधिकारी से शिकायत के बाद भी अवैध खनन जारी रहा। खनन विभाग भी इस मामले में पूरी तरह से मौन रहा, जिससे जनप्रतिनिधि के कथित प्रभाव के आगे प्रशासनिक कार्रवाई बौनी साबित हुई। सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी ब्लॉक के उक्त जनप्रतिनिधि पर तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर खुदाई की गई मिट्टी को दूसरी ग्राम पंचायत में बेचकर लाभ कमाने का आरोप है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जनप्रतिनिधि विकास कार्य के नाम पर एक बड़ा घोटाला कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है और इसकी जांच होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि की कार्यशैली से नाराज आधा दर्जन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जनप्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे कथित घोटाले की शीघ्र जांच नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।
https://ift.tt/RvDKZt7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply