सुल्तानपुर के फिजिशियन डॉ. राजीव श्रीवास्तव के साथ लखनऊ में मकान बेचने के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में लखनऊ के विज्ञानपुरी निवासी रमेश कुमार शर्मा और उनके बेटे लव कुमार के खिलाफ कोतवाली नगर, सुल्तानपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉ. राजीव श्रीवास्तव, जो बढ़ैयाबीर के निवासी हैं, ने बताया कि रमेश कुमार शर्मा और लव कुमार ने उन्हें लखनऊ के विज्ञानपुरी स्थित अपना मकान बेचने का प्रस्ताव दिया था। डॉ. श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी डॉ. नीलिमा भटनागर के साथ मिलकर संपत्ति के दस्तावेजों की फोटोकॉपी देखी थी। मूल दस्तावेज मांगने पर आरके शर्मा ने बताया कि वे उनके भाई के पास हैं और बाद में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। सौदा तय होने के बाद, डॉ. श्रीवास्तव ने बैंक से ऋण लेकर रजिस्ट्री कराने की बात कही। इस पर आरोपियों ने अग्रिम राशि की मांग की। डॉ. श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी डॉ. नीलिमा भटनागर के नाम से एक्सिस बैंक, सुल्तानपुर के दो चेक दिए। पहला चेक 5 लाख रुपए का 5 दिसंबर 2022 को और दूसरा चेक 5 लाख रुपए का 18 दिसंबर 2022 को दिया गया। इनमें से पहला चेक 12 दिसंबर 2022 को आरके शर्मा के खाते में भुना लिया गया। जब डॉ. श्रीवास्तव ने आईसीआईसीआई बैंक, गोमतीनगर, लखनऊ से ऋण के लिए संपर्क किया, तो बैंक ने मकान के मूल दस्तावेज, हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की रसीदें मांगीं। डॉ. श्रीवास्तव ने आरोपियों से ये दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने टालमटोल किया और बाद में बताया कि मूल दस्तावेज गायब हो गए हैं। इस कारण बैंक ने ऋण देने से इनकार कर दिया। इसके बाद, डॉ. श्रीवास्तव ने 28 दिसंबर 2022 के दूसरे 5 लाख रुपए के चेक के भुगतान पर 27 दिसंबर 2022 को बैंक को ‘स्टॉप पेमेंट’ का पत्र देकर रोक लगा दी। डॉ. श्रीवास्तव का आरोप है कि रमेश कुमार शर्मा और उनके बेटे लव कुमार ने यह जानते हुए कि उनके पास मूल दस्तावेज नहीं थे, एक साजिश के तहत उनसे 5 लाख रुपए की अग्रिम राशि हड़प ली। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बार-बार मांगने पर भी आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है।
https://ift.tt/KkD9GT6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply