सुल्तानपुर के शाहगंज चौकी क्षेत्र के कुंजड़ा बाग इलाके में सोमवार को चेन स्नेचिंग का एक प्रयास स्थानीय लोगों की सतर्कता से विफल हो गया। मौके पर ही एक महिला आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी बेटी के साथ बाजार जा रही थी और ई-रिक्शा में सवार थी। ई-रिक्शा में पहले से मौजूद कुछ महिलाओं ने मौका पाकर पीड़िता की सोने की चेन काट ली। जैसे ही पीड़िता को चेन कटने का आभास हुआ, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही ई-रिक्शा में सवार अन्य महिलाओं और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवती को पकड़ लिया। हालांकि, घटना में शामिल अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही शाहगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ी गई महिला आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/axsgt86
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply