सुल्तानपुर में गुरुवार सुबह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। यहां पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिसके कारण लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 180 पर पहुंच गया है। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से आने वाली साकेत एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे लेट है। आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस ट्रेन 6.30 घंटे, दिल्ली से आने वाली महामना एक्सप्रेस 3.30 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन 5.30 घंटे, पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे, महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे और हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। यात्रियों को स्टेशन पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रतीक्षालय में कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। घने कोहरे के कारण शहर से गांव तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम गई है और सन्नाटा पसरा हुआ है। जयसिंहपुर क्षेत्र में गुरुवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। चौराहों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव का सहारा लेते हुए घरों में ही दुबके रहे और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचते दिखे। बरौंसा बाजार, जहां आमतौर पर सुबह से चहल-पहल रहती है, वहां भी घने कोहरे के कारण भीड़-भाड़ कम दिखाई दी। चौक पर खड़े सवारी वाहन चालक और राहगीर पुलिस बूथ के पास जलाए गए अलाव के पास ठंड से राहत लेते नजर आए। कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या से जानकारी के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.0 डिग्री कम) और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 89 प्रतिशत और न्यूनतम 69 प्रतिशत रही। हवा की गति 2.4 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा दक्षिणी-पश्चिमी थी। औसत तापमान सामान्य से कम रहने और हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है, जिससे फिलहाल शीतलहर से राहत के आसार नहीं हैं।
https://ift.tt/Bh6j1Fb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply