सुल्तानपुर के हलियापुर थानाक्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर गुरुवार सुबह एक कार पुलिया से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 83 के पास काकंरकोला मोड़ पर लगभग ग्यारह बजे हुई। तिरहुत बाजार की ओर से आ रही कार संख्या UP61Z3572 अनियंत्रित हो गई और सर्विस लाइन पर बनी पुलिया से जा टकराई। जानकारी के अनुसार, कार चालक उमेश मौर्य (पुत्र ओमप्रकाश मौर्या, निवासी नारायनपुर, थाना अदिलाहद, जनपद मिर्जापुर) मोबाइल फोन पर बात करते समय कार का नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल उमेश मौर्य को तत्काल एम्बुलेंस 108 द्वारा अयोध्या के सौ शैय्या पिठला कुमार गंज अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में हलियापुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
https://ift.tt/740xbIq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply