सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र की गंजेहड़ी ग्राम सभा में मंगलवार दोपहर बिजली के करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय साएफ और कैप के रूप में हुई है। दोनों दोस्त गांव के बाहर खेतों में बकरियां चराने गए थे। दोनों युवक दोपहर में गांव के दक्षिणी छोर पर स्थित एक खेत के पास पहुंचे थे। खेत के किनारे खंभे से गुजर रही बिजली की तार में लीकेज के कारण करंट फैला हुआ था। बकरियों के अचानक तड़पने पर उन्हें बचाने के प्रयास में दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल दोनों युवकों को करंट से अलग किया और पुलिस को सूचित किया। कुड़वार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल के पास बिजली का तार कई दिनों से ढीला लटक रहा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी थी, लेकिन इस पर कोई सुधार कार्य नहीं किया गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्राम सभा के लोगों ने स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग से मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/IFDByuT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply