मुंह से ‘ठांय’-‘ठांय’ कर चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस का नया कांड प्रकाश में आया है। अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके आरोपी बदमाश को पुलिस ने फरार दिखाते हुए, 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। ये कारनामा सुल्तानपुर पुलिस द्वारा रचा गया है। बुधवार शाम को एसपी कार्यालय से आधा दर्जन फरार अपराधियों पर 25-25 हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई। इनमें गुल्लू उर्फ विजय बहादुर राजभर (निवासी मरुई किशुनदासपुर, थाना अखण्डनगर), रजत सिंह उर्फ राका (निवासी जासापारा, थाना गोसाईगंज), प्रमोद सिंह उर्फ दशरथ सिंह (निवासी डोभियारा, थाना हलियापुर), आदर्श सिंह (निवासी डोभियारा, थाना हलियापुर), अजय गुप्ता उर्फ गोलू (निवासी नरैनी मजरे सफीपुर, थाना चांदा) और विजय यादव (निवासी नरैनी मजरे सफीपुर, थाना चांदा) के नाम शामिल हैं। चांदा के नरैनी मजरे सफीपुर निवासी विजय यादव को पुलिस ने फरार बताया उसने मंगलवार को ही कोर्ट में सरेंडर किया था। अधिवक्ता रूद्रप्रताप सिंह मदन ने बताया कि विजय बहादुर यादव को उन्होने मंगलवार को ही न्यायालय में आत्म समर्पण कराया था। जिसे मजिस्ट्रेट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। कुछ दिन पहले उसके भाई अजय को भी मजिस्ट्रेट ने जेल भेजा था। उनका कहना है कि पुलिस जिस तरह फ़ौरी कार्रवाई कर रही है उससे साग जाहिर है कि इसी तरह फर्जी विवेचना कर निर्दोष लोगों को वांछित कर आरोपी बना रही है। विजय बीएससी छात्र अमन यादव हत्या कांड में आरोपी था। उधर इस संदर्भ में पुलिस की मीडिया सेल से जानकारी मिली है कि पुलिस कार्यालय में आरोपी के आत्म समर्पण की जानकारी नहीं थी। ऐसे में आगे जो भी विधि संगत कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।
https://ift.tt/PWNhBsd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply