सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक यात्री मृत अवस्था में पाया गया। यह घटना शनिवार को भीषण ठंड के बीच हुई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रमेश चंद्र मिश्रा के रूप में हुई है, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस के लिए लखनऊ जाने हेतु ट्रेन पकड़ने आए थे। रेलवे के डॉक्टरों ने प्लेटफॉर्म पर अचेत अवस्था में मिले रमेश चंद्र मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, सूचना मिलने के बावजूद, शव लगभग दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर पड़ा रहा, जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे। मृतक के शव को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के बीच गतिरोध देखा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने अधेड़ युवक के शव को आगे की कार्रवाई के लिए ले लिया। मृतक रमेश चंद्र मिश्रा पुत्र स्व. छोटेलाल मिश्रा, पयागीपुर, थाना कोतवाली नगर, सुल्तानपुर के निवासी थे। उनकी पत्नी सुनीता मिश्रा भी मौके पर मौजूद थीं। रमेश चंद्र मिश्रा गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और सुबह डायलिसिस कराने के लिए लखनऊ जाने वाली ट्रेन पकड़ने प्लेटफॉर्म पर पहुंचे थे। उधर बीते मंगलवार को रोडवेज बस स्टेशन स्थित रैन बसेरे में एक मुसाफिर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रोडवेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने पहुंचकर मृत मुसाफिर के शव को कब्जे में लेकर सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय भिजवाया। रैन बसेरे में रुके यात्री ने रजिस्टर में अपना नाम राजकुमार शर्मा, निवासी ग्राम महरुआ, अंबेडकरनगर दर्ज करवाया था। हालांकि, यात्री के पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम राजकुमार राम केवल शर्मा, उम्र 45 वर्ष, पता जैतूनपुरा, भिवंडी, ठाणे, महाराष्ट्र लिखा मिला। पुलिस शराब के सेवन की आशंका सहित अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
https://ift.tt/kXgb4cO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply