सुल्तानपुर के कोतवाली नगर स्थित पयागपट्टी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी के निर्देश पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। लेखपाल की स्थलीय जांच रिपोर्ट में भी अवैध निर्माण की पुष्टि हुई है, लेकिन प्रशासन इसे अब तक ध्वस्त नहीं कर सका है। इस स्थिति को हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना माना जा रहा है। ग्राम चका पयागपट्टी, थाना कोतवाली नगर निवासी शिकायतकर्ता साजिदा बानो ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने स्थित गाटा संख्या 160 की सरकारी भूमि पर भूमाफिया प्रॉपर्टी डीलर जबरन कब्जा कर रहे हैं। साजिदा बानो ने लेखपाल सर्वेन्द्र पटेल और पैगापुर के प्रधान पर अवैध निर्माण में सहयोग करने का आरोप भी लगाया है। साजिदा बानो के अनुसार, अवैध निर्माण कार्य 6 दिसंबर को शुरू हुआ था। 11 दिसंबर को शहर से लौटने पर उन्होंने निर्माण होते देखा और तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कार्य रुकवा दिया गया।हालांकि, कार्य रुकवाने के बाद कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और साजिदा बानो को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अवैध निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। साजिदा बानो ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी जानमाल की सुरक्षा और अवैध निर्माण को तत्काल रुकवाने की मांग की थी। लेखपाल ने अपनी स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि विपक्षी मुनीर को गाटा संख्या 160 की ग्राम सभा की जमीन पर कोई निर्माण कार्य न करने का निर्देश दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद, मौके पर पिलर और गेट लगाकर सरकारी जमीन पर कब्जा बरकरार है, जिसे जिला प्रशासन अब तक नहीं हटा सका है। एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी ने इस मामले पर कहा है कि जांच कराई जा रही है और विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/dYxQUMT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply