सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक जंगल से 58 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सबसे पहले शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान सर्वजीत प्रसाद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वाराणसी के नेवादा, ग्राम सभा सुंदरपुर के निवासी थे। वह पिछले करीब डेढ़ महीने से छीतेपट्टी गांव में अपनी नानी जगत नारायण अग्रहरि के यहां रह रहे थे। गांव वालों के अनुसार, सर्वजीत प्रसाद मानसिक रूप से परेशान थे और पिछले तीन दिनों से लापता थे। परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश कर रहे थे, तभी जंगल में उनका शव मिलने की जानकारी मिली। शव मिलने के समय मृतक के गले में लाल रंग का गमछा लटका हुआ था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने फांसी लगाने का प्रयास किया होगा। हालांकि, शव जमीन पर पड़ा मिला, जिससे उनकी मौत का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह, सिपाही मोहित और सिपाही पंकज मौके पर पहुंचे। दोस्तपुर के क्राइम इंस्पेक्टर राम उग्रह कुशवाहा भी घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक सर्वजीत प्रसाद के दो बेटे और एक बेटी है, जिनकी शादी हो चुकी है।
https://ift.tt/uX4ZbQe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply