सुल्तानपुर में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 110 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया गया है। इनमें से एक कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने की भी चेतावनी दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ना और मौजूदा मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियों को सुधारना है। सुल्तानपुर जनपद में यह अभियान युद्धस्तर पर जारी है। संबंधित उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुल्तानपुर को कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बीएलओ कार्य में ढिलाई बरतने की सूचना दी थी। इसके बाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने कादीपुर विधानसभा क्षेत्र की 46, बल्दीराय विधानसभा की 33 और सुल्तानपुर विधानसभा की 30 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया है। उन्हें कार्य की प्रगति में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इसी क्रम में, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने 23 नवंबर को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, बूथ संख्या 113, विधानसभा 187, इसौली प्राथमिक विद्यालय पीपरगांव के अतिरिक्त कक्ष संख्या 1 पर तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बीएलओ श्रीमती पूजा सिंह अनुपस्थित पाई गईं। उनकी अनुपस्थिति पर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पूजा सिंह का मानदेय अगले आदेश तक रोक दिया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर, शहर के आदर्श नगर प्राइमरी स्कूल में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य खुले में धूप में बैठकर किया जा रहा था। मतदाताओं की भीड़ फॉर्म भरवाने के लिए मौजूद थी, लेकिन कक्षाएं नहीं खोली गईं। पूर्व सभासद यूनुस अपनी टीम के साथ इस कार्य में सहयोग करते दिखे। इस दौरान, मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं था। शिक्षा विभाग के अध्यापक, एसडीआई और नगर शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी नदारद पाए गए। बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर और सीडीपीओ भी केवल मोबाइल के माध्यम से निर्देश देती दिखीं, जबकि वे स्वयं मौके पर मौजूद नहीं थीं।
https://ift.tt/cwuxlJ5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply