सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लॉक के इटकौली ग्राम सभा में तैनात पंचायत सहायक और बूथ संख्या 463 की बीएलओ श्रेया शर्मा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा खंड विकास अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी को लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से सौंपा। पत्र मिलते ही ब्लॉक प्रशासन में हलचल मच गई। श्रेया शर्मा ने पत्र में लिखा कि वह लंबे समय से दिन–रात मेहनत कर दोनों पदों की जिम्मेदारियां निभा रही थीं, लेकिन लगातार बढ़ते दबाव और अत्यधिक कार्यभार ने उनका मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया।उन्होंने लिखा—“मैं उन 16 लोगों की सूची में शामिल नहीं होना चाहती, जिन्होंने तनाव में आकर अपनी जान दे दी। मैं अपनी जान बचाना चाहती हूं।” कर्तव्य निभाने के बावजूद मिलता रहा तनाव इस्तीफे में श्रेया ने आरोप लगाया कि कर्तव्य निर्वहन के बावजूद उन पर दबाव बनाया जा रहा था। समस्याओं को कई बार अधिकारियों के संज्ञान में लाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि सिस्टम की अव्यवस्था, सहयोग की कमी और लगातार बढ़ाई जा रही जिम्मेदारियों ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया। ब्लॉक प्रशासन ने फिलहाल इस्तीफा प्राप्त होने की पुष्टि की है और आगे की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।
https://ift.tt/aeVyBxP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply