सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसे में मैकेनिक मिराज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक अज्ञात डीसीएम ट्रक ने उस समय टक्कर मार दी, जब वे एक ब्रेकडाउन कार का पहिया बदल रहे थे। यह घटना शनिवार सुबह हुई। यह हादसा पॉइंट 156.7 आरएचएस पर हुआ। रेनॉल्ट ट्राइबर (रजिस्ट्रेशन नंबर JH09AU-0704) नामक एक कार का अगला बायां पहिया खराब हो गया था। कार चालक रक्षित राज सोनी उर्फ गोलू कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी सासाराम, बिहार) ने मैकेनिक मिराज (पुत्र मंगरू, निवासी दोस्तपुर, सुल्तानपुर, उम्र करीब 36 वर्ष) को मरम्मत के लिए बुलाया था। मिराज पीली पट्टी के अंदर गाड़ी का पहिया बदल रहे थे। इसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रहे एक अज्ञात नंबर के डीसीएम ट्रक ने मिराज को टक्कर मार दी और लखनऊ की तरफ फरार हो गया। टक्कर लगने से मिराज की कमर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे ईगल पेट्रोलिंग नंबर 6 और ईगल एंबुलेंस के साथ 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में पता चला कि मिराज को उनके हेड मैकेनिक छोटू अपनी कार से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर इलाज के लिए ले जा चुके थे। मौके पर आवागमन सामान्य रूप से जारी है। यह जानकारी सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे ने दी है।
https://ift.tt/UgOQV1h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply