सुलतानपुर में मंगलवार की तड़के सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में जौनपुर जिले के व्यवसायी की मौत हो गई। वह अयोध्या में अपने मित्र के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होकर कार से वापस जौनपुर लौट रहे थे। हादसे में कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के ईशीपुर गांव के पास का है। कार चला रहे डॉ. पारस यादव ने बताया कि अचानक सड़क पर एक नीलगाय के आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई। पहले कार नीलगाय से टकराई, फिर बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए गलत दिशा में पहुंच गई। इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। कार में सवार मडियाहूं थाना क्षेत्र के उसराए इटाए निवासी दिनेश सिंह, डेडारपुर निवासी इंदु यादव, बक्सा के मई निवासी डॉ. पारस यादव और जलालपुर के सिरकोनी निवासी अशोक यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण और चांदा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से प्रतापपुर कमैचा सीएचसी में भेजा, जहां डॉक्टरों ने दिनेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। अशोक यादव की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बता दें कि मृतक दिनेश सिंह मुंबई से अयोध्या अपने मित्र के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। देर रात वह अपने साथियों के साथ अयोध्या से वापस जौनपुर लौट रहे थे। वहीं, कोतवाल दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/cXDwalm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply