सुल्तानपुर में नौवीं कक्षा की छात्रा की गला रेतकर हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विनीत का मृतका से प्रेम प्रसंग था। मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से बात करने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने छात्रा की हत्या की थी। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी विनीत ने पूछताछ में बताया कि उसने छात्रा को घटना से तीन दिन पहले और वारदात के समय भी मोबाइल पर किसी और से बात करते देखा था। जब वह छप्पर में छात्रा के पास पहुंचा और मोबाइल छीनने की कोशिश की, तो छात्रा ने इसका विरोध किया। विनीत के अनुसार, उसने छात्रा से कहा कि वह उसके पैसे लेती है और बात किसी और से करती है। इस पर छात्रा ने जवाब दिया कि यह उसकी मर्जी है कि वह जिससे चाहे बात करे। इससे विनीत को गुस्सा आ गया। उसने पास पड़ा चाकू उठाया और छात्रा का गला रेत दिया। हत्या के बाद विनीत छात्रा को मच्छरदानी लगी चारपाई पर लिटाकर हड़बड़ाहट में मौके से फरार हो गया। विनीत ने यह भी बताया कि वह मजदूरी करता है और कभी-कभी छोटी-मोटी चोरियां भी करता है। इन पैसों से वह मृतका की इच्छानुसार खाने-पीने का सामान और उपहार खरीदकर देता था। यह घटना मंगलवार शाम कूरेभार थाने से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक गांव में हुई थी। छात्रा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतका ने मरने से पहले एक कागज पर आरोपी का नाम लिखा था, जिससे उसकी पहचान संभव हो पाई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विनीत और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पहले विनीत की मां को गिरफ्तार किया और बाद में विनीत को भी पकड़ लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/vdmVMIF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply