मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के परमानपट्टी गांव में 20 वर्षीय युवक संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार शाम करीब छह बजे संजय सब्जी लेने रामगढ़ बाजार गया था। वहां उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद कुछ लोग उसे बाइक से उठाकर रामगढ़-काछा मार्ग पर उसके घर से लगभग सौ मीटर दूर घायल अवस्था में फेंककर फरार हो गए। लगभग एक घंटे बाद गांव वालों ने संजय को सड़क किनारे पड़ा देखा। परिजनों ने उसे घर पहुंचाया, लेकिन न तो पुलिस को सूचना दी गई और न ही उसे अस्पताल ले जाया गया। देर रात अचानक उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर राम कृष्ण चतुर्वेदी, कोतवाल प्रमोद मिश्रा और मोतिगरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। मृतक के बड़े भाई रवि कुमार ने आरोप लगाया कि संजय को बेरहमी से पीटा गया था। उन्होंने बताया कि संजय की पीठ पर रॉड जैसी वस्तु से पिटाई के गहरे निशान थे, और सिर व आंख के पास भी गंभीर चोटें थीं। रवि ने रामगढ़ में सब्जी की दुकान चलाने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। संजय अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता परशुराम का दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। परिवार में मां सुनीता, दो विवाहित बहनें कंचन और रंजना, और दो छोटे भाई मंजय व अमित हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8Ch0lm1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply