मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के लाहौर से 24 न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने कॉल किया तो सुमैया ने किसी बाहरी को आंतरिक मामले में हस्तक्षेप से मना कर दिया। उन्होंने दो टूक जवाब दिया- भारत के अंदरूनी मसलों में किसी भी पड़ोसी मुल्क को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। यह घर की बात है, हम घर में ही बैठकर सुलझा लेंगे। सुमैया के इनकार के बाद लाहौरी पत्रकार ने पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे इस मुद्दे पर बातचीत हो चुकी है। लेकिन वे नहीं मानीं। घर की बात है…घर में रहे तो अच्छा है सुमैया राणा ने पाकिस्तानी रिपोर्टर से कहा कि वह किसी भी दूसरे मुल्क के रिपोर्टर से अपने घर की बात साझा नहीं करेंगी। जिगर मुरादाबाद का एक शेर पढ़कर उन्होंने जवाब दिया- “नजर का तीर जिगर में रहे तो अच्छा है; यह बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है।” उन्होंने कहा- मेरी अपनी लड़ाई है। मेरे अपने लोग हैं। हम लड़ते भी हैं, मोहब्बत भी करते हैं। हम घर में ही इसे सुलझा लेंगे। सुमैया ने कहा- पड़ोसी मुल्क दखल न दे सुमैया राणा ने साफ शब्दों में कहा- वह नहीं चाहतीं कि पाकिस्तान या कोई भी पड़ोसी देश भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करे। यहां लोगों में आपसी मोहब्बत है, यहां की सरकार हमारी है और यहां के लोग हमारे हैं। हमारे बीच मतभेद और बहस हो सकती है, लेकिन अंत में हम सब एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। अब जानिए आखिर पूरा मामला क्या है… 15 दिसंबर को बिहार के CM नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर नुसरत को पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे। महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई। CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया, हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए। हिजाब हटाने से महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिला को नियुक्ति पत्र फिर थमाया और जाने का इशारा किया। महिला फिर वहां से चली गई। सुमैया राणा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया तो हाउस अरेस्ट हुईं इस मुद्दे को लेकर सुमैया राणा ने नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया। इसके बाद कैसरबाग पुलिस ने उनको 18 दिसंबर को हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची और हाउस अरेस्ट कर लिया। 21 दिसंबर को पुलिस ने उन्हें शांति भंग की आशंका के चलते 10 लाख रुपए के मुचलके का नोटिस भेजा और आज सोमवार को उन्हें एसीपी कैसरबाग की कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। सुमैया ने कहा कि नोटिस को कोर्ट में चुनौती देंगी। …………………………….. संबंधित खबर पढ़ें लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा की बेटी को नोटिस:10 लाख का मुचलका भरने का आदेश, सुमैया बोलीं- तानाशाह सरकार; कोर्ट जाऊंगी मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते 10 लाख रुपए के मुचलके का नोटिस भेजा है। उन्हें एसीपी कैसरबाग की कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/oimLSIr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply