हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे इंगोहटा गांव के पास अरतरा मोड़ पर हुई। जानकारी के अनुसार, बिवांर थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी चंद्रपाल वर्मा (40) अपनी मौसी किशोरी देवी (60) और मौसा महावीर (62) को बाइक से लेकर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव में रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। किशोरी देवी कुरारा निवासी थीं। जब वे हाईवे पर अरतरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी कबरई की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिर गए और डंपर किशोरी देवी को कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चंद्रपाल और महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से महावीर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि बाइक चालक चंद्रपाल ने हेलमेट नहीं पहना था।
https://ift.tt/x4VONMa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply