कन्नौज में तीन महीने पहले हुई सुनीता श्रीवास्तव की हत्या और लूटपाट के मुख्य आरोपी टाइल्स मिस्त्री जसवंत का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस वारदात में सुनीता की बेटी को बंधक बनाया गया था। मृतक की दोनों बेटियां अभी भी खौफ में जी रही हैं। यह घटना सदर कोतवाली के मकरंद नगर चौकी क्षेत्र स्थित कुतुलूपुर मोहल्ले में 22 सितंबर को हुई थी। सुनीता श्रीवास्तव के घर में बलरामपुर जिले का जसवंत और उसका दामाद सूरज टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, उसी दिन जसवंत ने अपने दामाद सूरज के साथ मिलकर सुनीता श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी। उन्होंने सुनीता की बड़ी बेटी कोमल को घर की दूसरी मंजिल पर बंधक बना लिया और फिर जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। इस वारदात से पूरा मोहल्ला सहम गया था। कानपुर जोन के डीआईजी हरीश चन्दर ने मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद जिले की पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने पांच दिन के भीतर टाइल्स मिस्त्री जसवंत के दामाद सूरज को ढूंढ निकाला। एक मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर जेल भेज दिया गया। हालांकि, घटना को तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन कन्नौज पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी टाइल्स मिस्त्री जसवंत का पता नहीं लगा पाई है। मृतक सुनीता की बेटियां कोमल और दीया श्रीवास्तव अभी भी डरी हुई हैं और जसवंत की गिरफ्तारी का इंतजार कर रही हैं।
https://ift.tt/Q6u8Ga1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply